Cancer Case: 2050 तक 75% बढ़ सकती हैं Cancer Deaths, जानें क्या कहती है Lancet Report

- sakshi choudhary
- 26 Sep, 2025
Cancer Case: दुनियाभर में कैंसर तेजी से मौत का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है। The Lancet की हालिया रिपोर्ट बताती है कि आने वाले दो दशकों में Cancer Deaths में 75% तक की वृद्धि हो सकती है। मौजूदा समय में भी यह बीमारी करोड़ों लोगों को प्रभावित कर रही है और अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो साल 2050 तक यह आंकड़ा 3.05 करोड़ तक पहुंच सकता है।
बदलती Lifestyle और Cancer का खतरा
अध्ययन के मुताबिक, अस्वस्थ खानपान (Unhealthy Diet), धूम्रपान (Smoking), शराब का सेवन, मोटापा (Obesity) और शारीरिक गतिविधि की कमी Cancer Risk Factors बनकर सामने आ रहे हैं। प्रदूषण और उम्र बढ़ने से भी कैंसर का खतरा और बढ़ जाता है। भारत में 1990 से 2023 के बीच कैंसर के मामलों में 24% की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर लोग समय पर Screening और Prevention अपनाएं तो स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
Global Data क्या कहता है?
Lancet Study ने 1990 से 2023 के बीच 204 देशों में 47 तरह के कैंसर के मामलों और मृत्यु दर का विश्लेषण किया। लेबनान, इक्वेटोरियल गिनी और लाओस जैसे देशों में Cancer Mortality Rate में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई। वहीं, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में मृत्यु दर में गिरावट दर्ज हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2023 में सबसे ज्यादा मामले Breast Cancer के सामने आए।
Experts की राय और रोकथाम
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कैंसर से निपटने के लिए रोकथाम (Prevention), शुरुआती Screening और Affordable Treatment पर फोकस करना बेहद जरूरी है। तंबाकू की रोकथाम, मोटापे से बचाव और जागरूकता कैंसर कंट्रोल की कुंजी है। विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर तुरंत प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो Cancer Deaths Worldwide एक गंभीर Health Crisis बन सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *